Info Sarkari Exam

Info Sarkari Exam

Your Job Search Destination…

Your Job Search Destination…

जय प्रकाश विश्वविद्यालय स्नातक में नामांकन 07 September 2020 से होगी। (सत्र 2020 -23)

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन 07 September 2020 से होगी। इंटर पास करने वाले विद्यार्थियों का इंतजार अब  खत्म हो गया।  जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूति व सम्बन्ध महाविद्यालय में 07 सितंबर 2020 से स्नातक पार्ट 1 सत्र 2020 -23 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। 

जय प्रकाश विश्वविद्यालय स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया (सत्र 2020 -23)

स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया के लिए सभी इंटरमीडिएट छात्र और छात्रा को सभी बात को मुख्य रूप से ध्यान देना होगा। विश्वविद्यालय (university) मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (UMI) के तहत ही स्नातक मे ऑनलाइन नामांकन होगा।  

नामांकन के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय JPU के वेबसाइट से फॉर्म भरना होगा। 
आवेदन के साथ इंटर  की अंक पत्र , प्रवेश पत्र व  अन्य कागजात अपलोड करना होगा। 
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 सितम्बर को मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगा।

28 सितम्बर को कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया शुरु होगा। 

कटऑफ लिस्ट परीक्षा में मिले अंक व  आरक्षण रोस्टर के आधार पर जारी होगा।  JPU  में  स्नातक  सत्र  2020 -23  में नामांकन के लिए करने वाले छात्रों को भौतिक विज्ञान, कॉमर्स , गणित, बॉटनी,  रसायन विज्ञान, जुलॉजी,  हिंदी, इंग्लिश, उर्दू,  संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीकित विज्ञान , सोशियोलॉजी , संगीत और गृहविज्ञान में नामांकन का अवसर मिलेगा। 

Official Website  –  Click Here